हापुड़ शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की घोषणा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने शहर कांग्रेस कमेटी हापुड़ के अध्यक्ष इरफान अहमद कुरैशी द्वारा भेजी गई कमेटी के लिए अन्य पदाधिकारियों की सूची को मान्यता प्रदान की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर कांग्रेस कमेटी हापुड़ के लिए सर्वश्री राजकुमार जौहरी, अमित अग्रवाल, सुशील पाराशर, जलज तेवतिया, सिदार्थ स्वामी को उपाध्यक्ष, एजाज अहमद उपाध्यक्ष व कार्यालय प्रभारी, वाईके शर्मा को कोषाध्यक्ष, मनोज शर्मा, सचिन कुमार, तारेश्वर त्यागी, खुशनुद अली, फिरोज कुरैशी, देवेंद्र जाटव, शाहना परवीन, कुसुम लता व विनोद जाटव को महासचिव, रिजवान, असलम सैफी, सुरेश कोरी, प्रीति भारती, चरण सिंह कोरी, सत्यप्रकाश कश्यप, डा.इसरार अंसारी, डा.अफजाल, पूजा, शकीला, धीरज प्रताप व मौहम्मद शौकीन को सचिव, सुखपाल गौतम को सचिव कार्यालय प्रभारी, अंकुर अग्रवाल को मीडिया प्रभारी तथा आतिफ हसन को प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
