अंकित बने धौलाना एसडीएम व ईला प्रकाश को एसडीएम हापुड़ पद की जिम्मेदारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने एसडीएम हापुड़ अंकित कुमार वर्मा को धौलाना एसडीएम तथा डिप्टी कलेक्टर कलेक्ट्रेट जनपद हापुड़ ईला प्रकाश को उपजिलाधिकारी हापुड़ बनाया है। शुक्रवार को डीएम प्रेरणा शर्मा ने अंकित वर्मा और ईला प्रकाश के तबदले किए हैं। आपको बता दें कि धौलाना की एसडीएम लवि त्रिपाठी का शासन ने मेरठ स्थानांतरण किया है। इसके पश्चात जनपद में भी अधिकारियों के तबादले किए हैं।

एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065

