अंजू की हत्या करने वाला प्रेमी इरशाद गिरफ्तार, दरांती बरामद

0
494






अंजू की हत्या करने वाला प्रेमी इरशाद गिरफ्तार, दरांती बरामद

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मौहल्ला शिवगढ़ी के जंगल में 15 अप्रैल मंगलवार की सुबह मिली एक 40 वर्षीया महिला की मौत से रहस्य का पर्दा हापुड़ पुलिस ने उठा दिया। महिला की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने मृतक महिला के प्रेमी हापुड़ के रफीक नगर निवासी इरशाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतक महिला के उससे अवैध संबंध थे और महिला उससे रुपयों की मांग करती थी। ऐसे में वह अपने घर भी रुपए नहीं दे पा रहा था लेकिन महिला का व्यवहार बदल गया था और वह लगातार उससे रुपयों की मांग करती। ऐसे में उसने महिला की हत्या करने की योजना बनाई। इसके बाद उसने महिला को मौत के घाट उतार दिया। पहले आरोपी ने चाकू से हमला किया। फिर गन्ना छीलने वाली दरांती से हमला कर अंजू की हत्या कर दी और शव खींच कर कूड़े के ढ़ेर के पास फेंक दिया। आरोपी ने दरांती और अंजू का मोबाइल फोन नाले में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी की निशान देही पर घटना में इस्तेमाल दरांती तथा मृतका का मोबाइल फोन भी बरामद किया है।मृतका की पहचान हापुड़ के मौहल्ला कन्हैयापुरा की 40 वर्षीया अंजू के रुप में की गई थी जिसके पति की करीब तीन साल पहले कोरोना के दौरान मौत हो गई।

अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि हापुड़ नगर कोतवाली के अंतर्गत शिवगढ़ी के जंगल में शमशान के पास एक 40 वर्षीया महिला का क्षत-विक्षित शव मिला था जिसकी पहचान हापुड़ के मौहल्ला कन्हैयापुरा की 40 वर्षीया अंजू के रुप मे की गई थी। महिला एक दिन पहले 14 अप्रैल को गायब थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी उसके प्रेमी  इरशाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह मृतक महिला के व्यवहार से तंग आ गया था जो लगातार उसके साथ बदसलूकी करती और रुपयों की मांग करती थी। गिरफ्तार किया गया आरोपी पेशे से टाइल पत्थर लगाने का मिस्त्री है।

जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवगढ़ी में शमशान घाट के पास 15 अप्रैल की सुबह मोहल्ला कन्हैयापुरा निवासी अंजू का शव मिला था। हालांकि उस दौरान शव की पहचान नहीं हो पाई थी लेकिन बुधवार की रात मृतका के भाई ने पहचान अंजू के रूप में की थी। पुलिस ने मामले में जांच शुरू की और शुक्रवार को हत्यारोपी इरशाद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हापुड़ में आयोजित प्रेस वार्ता में शुक्रवार को पुलिस ने पत्रकारों को बताया कि 14 अप्रैल की शाम अंजू घरों में काम करने की बात कह कर निकली थी लेकिन वह वापस नहीं लौटी जिसका शव शिवगढ़ी में श्मशान घाट के पास मिला था। उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की। मृतका के मोबाइल नंबर की जांच की तो आरोपी द्वारा काफी बातचीत हुई थी। ऐसे में पुलिस को शक गहराया जब उसने आरोपी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि महिला के व्यवहार के चलते हत्या की गई है।

आपको बताते चलें कि अंजू के पति बंटी की बीमारी के कारण तीन साल पहले ही मौत हो चुकी है। वह दिल्ली में दर्जी का काम करता था। अंजू के तीन बच्चे हैं। बड़ी बेटी अंशिका तीन साल पहले नोएडा में बुआ के रहने चली गई थी। 14 साल का कृष और 13 साल का अंश उसके साथ रहता था। परिवार में मातम छाया है।

VEDAM INTERNATIONAL SCHOOL: Admissions open for Play Group to Class V: 9536100111 || By Bhagatji Educational Trust





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here