प्रेमिका से नाराज युवक विद्युत पोल पर चढ़ा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना बाबूगढ़ के अंतर्गत बछलौता बाईपास पर रविवार को एक युवक विद्युत हाईटेंशन लाइन के पोल पर जा चढ़ा। युवक को पोल पर चढ़ा देख राहगीर मौके पर रुक गए। नागरिकों ने युवक को समझा-बुझाकर सुरक्षित नीचे उतारा। बताते है कि युवक किसी बात को लेकर प्रेमिका से नाराज था।
AC सर्विस, अंडरग्राउंड इंस्टॉलेशन के संपर्क करें गोयल इलेक्ट्रॉनिक से: 9758162424
