हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कोरी समाज के लोगों ने जाति प्रमाण पत्र न बनने से परेशान होकर सोमवार को हापुड़ की कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनके जाति प्रमाण पत्र नहीं बने तो वह आमरण अनशन करेंगे। अपनी मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन उन्होंने एडीएम को सौंपा। एडीएम ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान होगा।
बताते चलें कि कोरी समाज के लोग जाति प्रमाण पत्र न बनने से पिछले लंबे समय से परेशान हैं जिनका कहना है कि जाति प्रमाण पत्र के बिना वह छात्रवृत्ति और सरकारी नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन को कई बार अवगत कराया लेकिन अधिकारियों ने अभी तक उनकी समस्या का समाधान नहीं किया है। कोरी समाज के लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वह आमरण अनशन करेंगे। इस दौरान दिनेश, सुशील, बबलू, जयप्रकाश, सोमवीर, जितेंद्र, रंजीत, मनीष आदि उपस्थित रहे।