हापुड़, सीमन/अशोक तोमर/अमित (ehapurnews.com) : थाना हापुड़ देहात के गांवों में मवेशी चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। गांव लोदीपुर में मवेशी चोर गिरोह बुधवार की रात आ धमका और किसान जगदीश व सुंदर की दो भैंस व एक कटिया को ले उड़े। चोरी गई कटिया तो अधमरी हालत में जंगल में मिल गई, परंतु भैंसों का पता नहीं चला। भैंस चोरी की घटना का ग्रामीणों को गुरुवार की सुबह जैसे ही पता चला तो गांव वाले मौके पर एकत्र हो गए।
गांव लोदीपुर के किसान जगदीश व सुंदर अपने-अपने मवेशियों को घेर में बंद करके सो गए। बुधवार की मध्य रात्रि के करीब बदमाश आए और घेर का ताला तोड़ कर दो भैंस व एक कटिया ले उड़े।
FoodHub दे रहे हैं Free Home Delivery, अभी कॉल करें: 6398888613, 7078480342
