15 रु एमआरपी की आनंदा लस्सी मात्र 10 में, वाजिद दामों पर खरीदे पंसारे का सामान: 7500350063

0
470









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): त्यौहार के सीजन को देखते हुए हापुड़ की मंडी पाटिया पर स्थिति लक्ष्मण गोयल मैदा वाले लेकर आए हैं ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर जहां ब्रांडेड कंपनी पर 10% की छूट दी जा रही है। तो वहीं एमडीएच के मसाले पर 20% तक का भारी डिस्काउंट उपलब्ध है। यहां वाजिब दामों पर आपको पंसारे का सारा सामान मिलेगा। एक ही छत के नीचे से आप पंसारे से जुड़ा सारा सामान खरीद सकते हैं वह भी वाजिद दामों पर। जाने-माने व्यापारी लक्ष्मण गोयल मैदा वालों का दावा है कि उनके यहां से सामान खरीद कर ग्राहक महीने में 2,000 तक की बचत कर सकते हैं।
गर्मी व आगामी त्योहारों के मद्देनजर लक्ष्मण गोयल मैदा वालों के यहां वाजिव दामों पर सामान उपलब्ध है जहां चौलाई मात्र 100 रुपए किलो, राजमा 100 रुपए किलो के साथ-साथ 15 रुपए एमआरपी की आनंद लस्सी 10 रुपए में बेची जा रही है। त्यौहार और गर्मियों में बढ़ती कोल्ड ड्रिंक की मांग को देखते हुए वह कोल्ड ड्रिंक पर भी विशेष ऑफर लेकर आए हैं। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 7500350063 पर या 9837805856 पर.





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here