पौराणिक तीर्थस्थल बृजघाट के आश्रम में अबोध बालिका के साथ रेप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के पौराणिक तीर्थस्थल बृजघाट के एक आश्रम में एक अबोध बालिका के साथ हुए रेप की खबर ने मानव को झकझोर कर रख दिया है। यह मामला एक सप्ताह पहले का है जिसकी रिपोर्ट 16 मार्च रविवार को दर्ज हुई है। आरोपी गिरफ्तारी के डर से फरार है।
बृजघाट के एक आश्रम में एक महिला अपने आटो चालक पति व चार वर्षीया अबोध बालिका के साथ रहती थी। एक सप्ताह पहले आश्रम के प्रबंधक का बेटा सागर सिंह निवासी मिलक जनपद बरेली बालिका को चाकलेट देने के बहाने अपने कमरे में ले गया और रेप कर डाला। लहुलूहान बेटी को देखकर मां के पैरों की जमीन खिसक गई। आश्रम से निकाले जाने के डर से महिला ने बात को छिपाए रखा, परंतु जब महिला के लिए दर्दनाक घटना असहनीय हो गई तो वह पति व बेटी के साथ गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पहुंची और पूरा किस्सा पुलिस को बताया।
कोतवाल नीरज कुमार ने तुरंत मुकद्दमा दर्ज कर बालिका को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है, उधर आरोपी सागर सिंह फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी है।
हापुड़ में चखें अमृतसरी छोले व चूरचूर नान का स्वाद: 8218584166

