
मकान पर गिरा बिजली का पोल आफत बना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ आए दिन बिजली विभाग की लापरवाही की खबरें मिलती रहती है परन्तु अब हापुड़ के मौहल्ला मजीदपुरा की गली -5 से एक ऐसी खबर आई है जो नागरिकों की जान पर आफत बनी है।
हापुड़ के मौहल्ला मजीदपुरा के गली नम्बर-5 में मदीना मस्जिद के पीछे एक मकान पर एक बिजली का पोल झुका हुआ टिका है, जो नागरिकों की जान पर आफत बना है। लोग बताते है कि बिजली के पोल की यह हालत गत 15 दिनों से बनी है। बिजली विभाग का ध्यान भी इस ओर दिलाया गया है। परन्तु कोई सुनने को तैयार नहीं है। बरसात के मौसम में करंट फैलने का खतरा बना है, जो लोगों के लिए जान लेवा सिध्द हो सकता है। नागरिकों की मांग है कि बिजली पोल को तुरन्त ठीक करा कर राहत दिलाई जाए।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
























