
सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग महिला ने तोड़ा दम
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के सिमरौली स्थित होंडा एजेंसी के पास सड़क पार कर रही बुजुर्ग महिला सड़क हादसे में घायल हो गई थी जिसने अस्पताल ले जाते समय एंबुलेंस में दम तोड़ दिया। बुजुर्ग महिला की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपको बता दें कि 65 वर्षीय चंद्रावती पत्नी बालकृष्ण निवासी सिमरौली बुधवार की रात सिमरौली होंडा एजेंसी के पास सड़क पार कर रही थी। तभी हापुड़ से गढ़ की ओर जा रही है एक बाइक की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे परिजन हापुड़ के देवनंदिनी अस्पताल लेकर पहुंचे। इसके पश्चात चिकित्सकों ने उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया। एंबुलेंस में ले जाते समय रास्ते में महिला की मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मचा है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
























