
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मध्य प्रदेश में बाबा साहब के कथित अपमान के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित विभाग के जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर हापुड़ की चंडी रोड पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने का प्रयास किया लेकिन इस दौरान नरेश भाटी और पुलिस में जमकर नोकझोंक हुई। उसके बाद पुलिस ने पुतला छीन लिया। कांग्रेसियों ने इस दौरान डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के अपमान का जमकर विरोध किया।
कांग्रेस पार्टी अनुसूचित विभाग के जिला अध्यक्ष नरेश भाटी ने बताया कि समाज में एक ऐसी विचारधारा पनप रही है जो बाबा साहब के विचारों को खत्म करना चाह रही है। बाबा साहब के संविधान को खत्म करना चाहती है लेकिन जब तक कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता है। उन लोगों की यह तुच्छ मानसिकता कभी पूरी नहीं हो सकती। भारत का सविंधान लिंग या जन्मस्थान के आधार पर कानूनी भेदभाव पर रोक लगाकर सभी लोगों के लिए समान व्यवहार की गारंटी देता है।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष जस्सा सिंह वैद्य, अनुसूचित विभाग पूर्व शहर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार जयंत, कांग्रेस पार्टी के शहर महासचिव खुशनुद अली, शहर महासचिव अफजाल आडती, विशाल कुमार आदि रहे।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069

























