
अदालत में तारीख पर हाजिर न होने पर वारंट जारी,पुलिस ने पकड़ा
हापुड, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com):जनपद में वारण्टियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत हापुड नगर पुलिस के द्वारा 04 नफर वारन्टी अभियुक्तगण 1- वारन्टी मौ० इमरान पुत्र इकराम निवासी म0नं0- 272 पार्क के सामने आवास विकास कालोनी थाना हापुड नगर जनपद हापुड उम्र -करीब 42 वर्ष, श्रीमान सिविल जज (सीनियर डिवीजन) / एफटीसी हापुड की आदेशिका से सम्बन्धित एनबीडब्लयू धारा 138 एनआईएक्ट भादवि जनपद हापुड़ जारी दिनांक 08.01.26 पेशी दिनांक 10.02.26 मा०न्यायालय सिविल जज (सीनियर डिवीजन)/ एफटीसी हापुड 2. वारन्टी पुष्पेन्द्र पुत्र विजेन्द्र निवासी मौहल्ला शक्ति नगर मेरठ रोड थाना हापुड नगर जिला हापुड उम्र करीब 27 वर्ष, वाद स० 11223/23 बनाम पुष्पेन्द्र धारा 13 जुआ अधिनियम मा० न्याया० मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हापुड 3. वीरेन्द्र पुत्र सुखबीर निवासी मौहल्ला आर्दश नगर थाना हापुड नगर जिला हापुड उम्र करीब 48 वर्ष, वाद स० 781/25 मु0अ0स0 206/08 धारा 25 आर्मस एक्ट बनाम वीरेन्द्र थाना हापुड नगर न्यायालय सिविल जज (जूनियर डिवीजन) एफटीसी द्वितीय/ जे.एम हापुड 4. वारन्टी सरताज पुत्र हाजी मेहरबान निवासी मौ० मजीदपुरा गली नं0- 2/3 हापुड थाना हापुड नगर जनपद हापुड उम्र करीब 49 वर्ष, वाद स० 2035/24 मु0अ0स0 952/08 धारा 4/25 आर्मस एक्ट मा०स न्यायालय एसीजेएम हापुड को इनके मस्कन से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
























