
हापुड़ न्यायालय भवन निर्माण के लिए जल्द ही मिलेगी धनराशि
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड विधान क्षेत्र से भाजपा विधायक विजयपाल आढती के अथक प्रयासों से जनपद हापुड़ के न्यायालय के आवासीय एवं अनावासीय भवनों के निर्माण हेतु हापुड़ – पिलखुवा विकास प्राधिकरण की आनंद विहार आवासीय योजना में मेडिकल एंड हेल्थ फैसिलिटी/कल्चर सैंटर की F ब्लाक में स्थित 25 एकड़ भूमि क्रय किए जाने हेतु 122.38(एक अरब बाईस करोड़ अड़तीस लाख रुपए)की धनराशि अवमुक्त की गयी है।उक्त भूमि क्रय किया जा चुका है तथा जनपद न्यायालय, हापुड़ द्वारा कब्जा प्राप्त कर लिया गया है इसी क्रम में जनपद हापुड़ में एकीकृत न्यायालय परिसर (INTEGRATED COURT COMPLEX) निर्माण परियोजना की ई.पी.सी. मोड़ के अन्तर्गत स्वीकृति के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही प्रक्रियाधीन है जल्द ही शासन द्वारा भवनों के निर्माण के लिए धनराशि आवंटित करा दी जायेगी।विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया है।

कैलकुलेटर से भी तेज दौड़ेगा दिमाग, सीखें अबेकस (Abacus) व वैदिक मैथ्स (Vedic Maths) 9219237480

























