आर्य समाज के प्रति समर्पित नेता आनन्द प्रकाश आर्य का अमृत महोत्सव सम्पन्न
हापुड़,वि.(ehapurnews.com): आर्य नेता आनन्द प्रकाश आर्य का 75 वां जन्मदिन सोल्लास मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ आचार्य धर्मेद्र शास्त्री ने यज्ञ से करवाया। इस अवसर पर आनंद आर्य द्वारा प्रकाशित स्मारिका मानव कल्याण का स्वर्णिम मार्ग-आर्य समाज का विमोचन भी किया गया।
मुख्य अतिथि केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि आनन्द आर्य का पूरा जीवन समाजसेवा व आर्य समाज के प्रति समर्पित रहा है।वह महर्षि दयानंद सरस्वती के सिद्धांतों के प्रचार प्रसार में आजीवन जुटे रहे।आप कर्मठ मिलनसार व्यक्तित्व के धनी हैं।सामाजिक व राष्ट्रीय मुद्दों पर जागरूक रहते हैं ज्ञापन देना, धरना प्रदर्शन आपकी सक्रियता का स्वयं प्रमाण है।आपके कुशल नेतृत्व में आर्य समाज हापुड़ में “ऋषि दयानन्द दर्शक दीर्घा” का निर्माण कार्य सभी के लिए प्रेरणा देने वाला है। आप केन्द्रीय आर्य युवक परिषद उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष के रूप में अपनी सराहनीय कार्य कर रहे हैं।
शिक्षा के लिए विशेष रूप से सक्रिय हैं ।श्री सरस्वती विद्यालय इंटर कालेज के प्रबंधक रहे और अब आर्य कन्या शिक्षा समिति के जनरल सेक्रेटरी है ।
आचार्य महेन्द्र भाई, प्रांतीय महामंत्री प्रवीण आर्य,पवन आर्य, नरेन्द्र आर्य ,सत्य नारायण, आनंद गुप्ता, अशोक कुमार बैंक वाले, विजय गोयल, संदीप आर्य, अनुपम आर्य, अमीत शर्मा, विजेन्द्र गर्ग, अशोक गुप्ता बीमा वाले, पी डी गुप्ता, विनेश गर्ग आदि गणमान्य लोगों ने अपनी शुभ कामनाएं दी।
Home Hapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़ आर्य समाज के प्रति समर्पित नेता आनन्द प्रकाश आर्य का अमृत महोत्सव...