
सड़क हादसे में अमेठी निवासी की मौत, एक घायल
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के ततारपुर के पास नए फ्लाईओवर पर बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गए जिनमें से एक ने दम तोड़ दिया जबकि एक का उपचार चल रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायल को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया और बाइक को कब्जे में ले लिया।
मामला शनिवार की सुबह करीब 9:00 बजे का है। जब अनिल पुत्र सुखनंदन निवासी ग्राम वासुपुर थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी हाल निवासी मलोया, चंडीगढ़
और शुभम पुत्र शिवलाल निवासी भीमी थाना अमेठी जनपद अमेठी। दोनों बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। गाजियाबाद से मुरादाबाद की ओर जाने वाले रास्ते पर ततारपुर नए फ्लाईओवर पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सड़क हादसे में अनिल की मौत हो गई जबकि शुभम घायल हो गया।
मेरठ स्वीट्स से बनवाएं स्पेशल भाजी बॉक्स: 9897693627




























