VIDEO:एम्बुलैंस अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है

0
456
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बीमार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है, परंतु जब स्वास्थ्य सेवाओं का जिम्मा संभाले लोग ही पलीता लगाने लगें तो इससे बड़ी दुर्भाग्य की बात क्या होगी। ताजा मामला हापुड़ के स्वास्थ्य विभाग का है, कोरोना काल में आज जिन एम्बुलैंस को मरीजों की सेवा हेतु सड़कों पर होना चाहिए था आज वे एम्बुलैंस अस्पताल के पिछले हिस्से में खड़ी अपनी बदलहाली के अंासू बहा रही है।
हापुड़ के गढ़ रोड पर सरकार अस्पलात है जिसके पिछले हिस्से में सात सरकारी एम्बुलैंस झाडिय़ों में खड़ी है, जो बदहाली पर आंसू बहा रही है। स्वास्थ्य विभाग की कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति अपनी जुबान खोलने को तैयार नहीं है।
अब प्रश्न उठता है कि यदि एम्बुलैंस खराब हो गई हैं तो उन्हें ठीक कराने के प्रयास क्यों नहीं किए गए। कोरोना काल में तो संसाधनों की बहुत जरुरत है।

हापुड़ में पहली बार खरीदें सर्वाइकल और कमर दर्द से छुटकारा पाने के लिए Specially Design गद्दे एक महीने के फ्री ट्रायल के साथ: 8449620229