हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के गंगा तटीय गांव पुष्पावती पूठ में बुधवार की सुबह एक घड़ियाल तैरता हुआ दिखाई दिया. इसी बीच एक ग्रामीण ने वीडियो बनाकर अपने कैमरे में कैद कर लिया. गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं में इस दौरान दहशत का माहौल है.
पहाड़ों पर हुई बारिश के चलते गंगा का जलस्तर बढ़ गया है. बुधवार को गंगा में स्थानीय लोगों को घाट के पास घड़ियाल दिखाई दिया जिसे देख कर श्रद्धालु गंगा से बाहर आ गए. हालांकि कुछ ही देर बाद घड़ियाल गहरे पानी में चला गया. स्थानीय ग्रामीणों और श्रद्धालुओं में डर बना हुआ है. ग्रामीण ने 15 सेकेंड का वीडियो बना लिया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Home Garhmukteshwar News || गढ़मुक्तेश्वर न्यूज़ LIVE VIDEO: गंगा घाट के पास दिखा घड़ियाल कैमरे में कैद