एलायंस ने की जल सेवा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):निर्जला एकादशी पर शुक्रवार को एलायंस क्लब हापुङ माधव डिस्ट्रिक्ट 142 N के तत्वावधान में हापुड रेलवे रोड पर राहगीरो को शिकंजी,फ्रूटी एवं जल वितरण कर गर्मी से राहत दिलाई।
क्लब के सचिव अनुज गोयल ने कहा कि गर्मी में जल पिलाने से बड़ा कोई परोपकार नहीं है ,जल ही जीवन है।
कार्यक्रम में मल्टीपल चेयरमैन अजय बंसल,डिस्ट्रिक्ट सचिव सचिन अग्रवाल,संरक्षक अनुज मित्तल, कोषाध्यक्ष मयंक गर्ग,सचिन चौधरी ,दीपक गर्ग,सौरभ मित्तल,वैभव गुप्ता,प्रदीप गर्ग,शशांक अग्रवाल,धुर्व गुप्ता,भुवन जैन आदि उपस्थित रहे।
ओमेगा ई-रिक्शा 2025 के नए मॉडल्स खरीदें, 3 साल की लिथियम बैटरी की वारंटी: 7906867483
