एलायंस गौरव ने मनाया अधिष्ठान समारोह

0
354







एलायंस गौरव ने मनाया अधिष्ठान समारोह
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): एलायंस क्लब हापुड़ गौरव के तत्वावधान में हापुड में अधिष्ठापन समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया।
एलायंस सुनीता शर्मा ने अध्यक्ष,मधु गर्ग ने सचिव,एवं दीपिका ने कोषाध्यक्ष पद की शपथ ली।निवर्तमान अध्यक्ष अनीता गुप्ता के कार्यों की भांति सुनीता शर्मा भी क्लब को ऊंचाइयों तक ले जाएंगी।
संस्था की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रेखा सिंह ने कहा एलायंस क्लब सामाजिक सेवा के कार्यों में अप्रतिम योगदान दे रहा है।
विशिष्ट अतिथि ए. डी. जे.छाया शर्मा ने कहा एलायंस क्लब गौरव महिला शाखा समाज सेवा के कार्यों में अग्रणीय भूमिका निभा रही है।शिक्षा,स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के क्षेत्र में जैसा सचिव ने अपनी रिपोर्ट में पढ़कर बताया उससे लगता है कि इनके कार्य अनुकरणीय एवं
प्रशंसनीय हैं।
विशिष्ट अतिथि ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट तन्वी सिंह ने कहा कि आज नारी ऑटो रिक्शा से लेकर वायुयान चला रहीं हैं।सागर की गहराई को नापने के अतिरिक्त अंतरिक्ष तक भेद डाला है।
मंच का संचालन डा अनिल बाजपेई ने किया।
अनीता गुप्ता ने कहा कि वे अपने साथियों के द्वारा दिए गए सहयोग के लिए कृतज्ञ हैं।
सुनीता शर्मा ने कहा कि वे इस वर्ष सेवा के कार्यों से क्लब को ऊंचाइयों प्रदान करेंगी।
इस अवसर पर अर्चना कंसल, शालू गोयल,पूनम करनवाल, राखी शर्मा,सुषमा खन्ना,दीपिका सिंघल,दीपाली मित्तल,बीना वर्मा,डा सीमा सिंह,निशा जैन,नीना अग्रवाल,सीमा गोयल,उर्मिला शर्मा,पारुल अग्रवाल,आशा भटनागर, उपस्थित थे।

Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here