
एलायंस ने मनाया मकर व लोहड़ी पर्व
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):एलायंस क्लब हापुड़ सर्वोत्तम ने मंगलवार को मकर संक्रांति एवं लोहड़ी पर्व मनाया और भव्य, रंगारंग, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक एवं उल्लासपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने मकर संक्रांति और लोहड़ी पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला।पर्व सांस्कृतिक जड़ों को सुदृढ़ करते हैं तथा समाज में समरसता, सकारात्मकता और प्रकृति से जुड़ाव की भावना को प्रबल करते हैं।
इंटरनेशनल चेयरमैन डॉ. अनिल बाजपेई ने पर्वों के आध्यात्मिक, सामाजिक और प्राकृतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मकर संक्रांति सूर्य, प्रकृति और जीवन-ऊर्जा का उत्सव है, वहीं लोहड़ी नवचेतना, उल्लास और सेवा-भाव का प्रतीक है, जो मानव जीवन में नई आशा औरसकारात्मक ऊर्जा का संचार करते है।
इस अवसर पर सिमरन गोयल, प्रमोद जिंदल, ललित गोयल, दिनेश महेश्वरी, सुनील गोयल, करमवीर सिंह वर्मा, महावीर वर्मा, विनोद गुप्ता, राकेश महेश्वरी, विनीत,लोकेश छावनी वाले, डॉ राजेश्वर, अनिल स्वामी आदि उपस्थित थे।
कारपेंटर के कमीशन से पाए छुटकारा, होम बॉस हार्डवेयर से खरीदें दरवाजे की कुंडी: 9568911464

























