
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आजाद अधिकार सेना के हापुड़ के जिलाध्यक्ष सचिन रावल ने बाबूगढ़ पुलिस पर उनके अवैध गिरफ्तारी, लंबी हिरासत में रखना, धमकी देने और जबरन पत्र लिखवाने के मामले में हापुड़ के पुलिस अधीक्षक को पत्र सौंप कर मामले में उच्च स्तरीय जांच और कठोर कार्रवाई की मांग की है। संगठन के जिला अध्यक्ष सचिन ने बताया कि 8 जनवरी को मेरठ जनपद के सरधना थाना क्षेत्र में महिला की हत्या और बेटी के अपहरण के मामले में वह मेरठ जाने की तैयारी कर रहे थे। तभी उन्हें 12 जनवरी की रात करीब 2:00 बजे थाना बाबूगढ़ पुलिस ने बिना किसी वारंट, सूचनाओं के उनके आवास पर छापा मारा और उन्हें अपराधी की तरह उठा लिया। उनका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया। उन्होंने हापुड़ के पुलिस अधीक्षक को मामले में पत्र सोपा है।
कारपेंटर के कमीशन से पाए छुटकारा, होम बॉस हार्डवेयर से खरीदें दरवाजे की कुंडी: 9568911464

























