
पूर्व आईपीएस के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगा की कार्रवाई की मांग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आजाद अधिकार सेना के पदाधिकारियों ने हापुड़ में बुधवार को एक ज्ञापन कलेक्ट्रेट पहुंच कर अधिकारियों को सौंपा और वाराणसी स्थित विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय परिसर में पेशी के दौरान पुलिस कर्मियों पर पूर्व आईपीएस के प्रति अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया। संगठन ने कहा कि पुलिसकर्मी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया है। न्यायिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप की है। ऐसे में मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। मांग के समर्थन में जिला अध्यक्ष सचिन रावल व अन्य पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और एक ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा और बताया कि यह घटना 19 दिसंबर की है। जब पुलिसकर्मियों ने पूर्व आईपीएस और संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ अभद्र व्यवहार किया। मामले में जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए।
घर बैठे (LOAN) कराएं: 9756129288 || उत्कृष्ट विहान, स्वर्ग आश्रम रोड़, हापुड़ ||
























