हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के पिलखुवा में हाईवे किनारे स्थित एक पेट्रोल पंप संचालक ने दो ट्रांसपोर्टरों पर लाखों रुपए हड़पने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने मामले में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि छिजारसी टोल प्लाजा से पहले स्थित एक दूध डेयरी के पास मौजूद पेट्रोल पंप संचालक का आरोप है कि गाजियाबाद के मसूरी निवासी दो ट्रांसपोर्टर गाड़ियों में डीजल डलवाते थे. एक ट्रांसपोर्टर द्वारा 1.90 लाख जबकि अन्य द्वारा 1.65 लाख का डीजल भरवाया गया था लेकिन बकाए का भुगतान नहीं किया गया जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
अब घर बैठे कराएं इंश्योरेंस: 9756129288
