हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव शसरावनी में भूमाफियाओं द्वारा एलएमसी की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा है। गांव बछलौता निवासी प्रदीप कुमार पुत्र लल्लू सिंह ने जिलाधिकारी के नाम एक शिकायत लिखी है जिसका कहना है कि गांव सरावनी में 7 बीघा सरकारी जमीन पर भूमाफियाओं ने कब्जा कर अवैध कालोनी काटी है।
प्रदीप का आरोप है कि वर्ष 2013 में उसने गांव सरावनी में 42 बीघा जमीन खरीदनी के लिए कुछ लोगों के साथ साढ़े 25 लाख रुपए का सौदा किया लेकिन आरोपियों ने बैनामा नहीं कराया। इसके बाद उसने नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। भूमिया अब जमीन कब्जाने की फिराक में है जिन्होंने सात बीघा सरकारी एलएमसी जमीन पर भी कब्जा कर लिया है और वह अब पीड़ित की 42 बीघा जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।