
पीईटी परीक्षा की सभी तैयारियां पूर्ण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): 6 व 7 सितम्बर को हापुड़ में होने वाली पीईटी परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन ने सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली है। यह परीक्षा पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ सम्पन्न होगी।
जनपद हापुड़ में पीईटी परीक्षा के लिए 15 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाएं पूर्ण करा दी गई हैं। परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती हो गई है। 15 स्टेटिक मजिस्ट्रेट और 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों पर तैनात रहेंगे। 15 परीक्षा केंद्रों पर चार पालियों में परीक्षा होगी। इसमें प्रत्येक पाली में 7344 अभ्यर्थी एग्जाम में शामिल होंगे। दो दिन चार पाली में 29376 अभ्यर्थी एग्जाम देंगे।
डीआईओएस हापुड़ डॉ. श्वेता पुठिया ने कहा कि जनपद में पीईटी परीक्षा के लिए 15 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। उक्त परीक्षा केंद्रों पर चार पालियों में 29376 अभ्यर्थी एग्जाम देंगे।
पीईटी के परीक्षा केंद्र
जनपद हापुड़ में पीईटी परीक्षा के लिए 15 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। इनमें एकेपी इंटर कॉलेज, बदेस्ता क्रिश्चियन एकेडमी, चौधरी ताराचंद जनता इंटर कॉलेज, दीवान इंटर कॉलेज, दिल्ली पब्लिक स्कूल, दीवान पब्लिक स्कूल, एलएन पब्लिक स्कूल, मारवाड़ इंटर कॉलेज पिलखुवा, एसएसवी इंटर कॉलेज, सर्वोदय इंटर कॉलेज पिलखुवा, श्री चंडी विद्यालय इंटर कॉलेज, श्री जैन कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, श्रीमती ब्रहमादेवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, विब्ग्योर इंटरनेशनल स्कूल, एसएसके इंटर कॉलेज हापुड़ शामिल हैं।
दिल्ली से मात्र 80 किलोमीटर दूर, छह लाख में बुक करें 50 गज का प्लॉट: 9899722241
























