हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अखिल भारतीय वैश्य महा सम्मेलन जनपद हापुड़ की महिला टीम द्वारा मंगलवार को हापुड़ की मेरठ रोड पर एक फ्री डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन डेंटल सर्जन डॉक्टर श्रीधर राव के सहयोग से किया गया। फ्री चेकअप कैंप का उद्घाटन सीओ हापुड़ जितेंद्र शर्मा ने फीता काटकर किया। फ्री डेंटल चेकअप कैंप में अनेक लोगों ने अपने दांतों का चेकअप कराया और लाभ उठाया। इस मौके पर क्षेत्रत्राधिकारी जितेंद्र शर्मा ने कहा कि संगठन द्वारा मानवता की सेवा के लिए किए जा रहे कार्यों से वो बहुत प्रभावित हुए हैं। ऐसे अच्छे कार्य होते रहने चाहिए। जिले के पूर्व डीजीसी कृष्णकांत गुप्ता, अखिल भारतीय वैश्य महा सम्मेलन प्रदेश मंत्री संजयअग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी राहुल बंसल, उद्योगपति विशाल आनंद को महिला टीम द्वारा सम्मानित भी किया गया। इस कैंप के आयोजन में जिलाध्यक्ष रेखा जैन, महामंत्री नीलम गर्ग, वरिष्ठ मंत्री प्रगति जैन, उपाध्यक्ष मोनिका गोयल, कोषाध्यक्ष कंचन अग्रवाल, सहकोषाध्यक्ष कनिका अग्रवाल, विनोद बाला जैन, पिंकी मित्तल, रीता गुप्ता, श्वेता जैन, अनुभा, नीता सिंघल आदि का योगदान रहा।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010