साहित्य राज शगुन मंच के तत्वाधान में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : साहित्य राज शगुन मंच के तत्वाधान में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आनलाइन आयोजन पिलखुवा में किया गया। मुख्य अतिथि धनबाद झारखंड की कवियत्री सह साहित्य कार रिंकु दुबे ” वैष्णवी, विशिष्ट अतिथि छत्तीस गढ़ की कवियत्री अर्चना जैन, आमंत्रित विशेष अतिथि में साहब गंज झारखंड से वरिष्ठ पत्रकार सह कवि गोपाल श्रीवास्तव , डॉ कुमारी भारती, कानपुर से कवि रमाकांत त्रिपाठी, हरियाणा से हास्य कवि त्रिलोक फतेहपुरी, मेरठ की शान कवयित्री अरुणा पवार, कवियत्री सह शिक्षा पदाधिकारी माला सिंह, अयोध्या से कवियत्री प्रीतीएच प्रसाद, लखनऊ से जाने माने शायर रिक्की भट्ट, कवियत्री सह प्रधानाध्यापिका, कल्पना भदौरिया गोरखपुर की पहचान कवियत्री प्रेमलता रसबिंदु के अलावा, बंगाल सिलीगुड़ी से भारत माता संगठन प्रभारीऋतु गर्ग, कलकत्ता से नीलिमा जैन करनाल हरियाणा से डॉ ऋचा शर्मा मंच संचालन इंदौर की शान डॉकृष्णा जोशी, सरस्वती वंदना उन्नाव की कवियत्री एकता गुप्ता “काव्या स्वागत गीत अमिता गुप्ता ने सुमधुरस्वर कर कार्य क्रम का आगाज किया।
देश के कोने-कोने से आए कवियों ने नए वर्ष का स्वागत और राष्ट्र भक्ति ओज की एक से बढ़कर एक कविता सुनाकर चार घंटे तक लगातार मंच पर तालियों की बौछार कराते रहे। अंत में झारखंड के कवि निर्दोष जैन लक्ष्य ने अपनी कविता जश्न नए साल का धूम धाम से मनाइए। आप मेरे गीतों में आज झूम जाइए पर सब की वाह वाही लूटी और हास्य कविता में भी तो एक ताज बनाता काश मुझे मुमताज मिल जाती सुनकर ठहाकों से मंच को सुशोभित किया। अंत में साहित्य राज शगुन की संस्थापिका ने सब का धन्यवाद ज्ञापन किया और कवि सह कार्यक्रम अध्यक्ष अशोक गोयल द्वारा सभी को सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया ।
शुद्ध पंचायत सरसों तेल खरीदने के लिए कॉल करें: 9891851429, 9958798748