हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित गांव नंगोला में पुलिस चौकी के पास रॉ फिटनेस क्लब द्वारा ऑल इंडिया ओपन जूनियर व सीनियर डेडलिफ्ट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। चैंपियनशिप में 53, 59, 66, 74, 83, 93 और 93+ डेडलिफ्ट वेट कैटेगरी में जीतने वालों को ट्रॉफी मेडल दिए गए। इसी के साथ स्ट्रांग मैन को जूनियर और सीनियर कैटेगरी में 2100 रुपए नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
रॉ फिटनेस क्लब की ओर से विशाल त्यागी ने बताया मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा जहां सभी ने अपनी कला का प्रदर्शन किया जहां आर्यन मावी ने बिग स्ट्रांग मैन का खिताब अपने नाम कर 2100 रुपए नकद और ट्रॉफी हासिल की। साथ ही संदीप बंसल ने स्ट्रांग मैन सीनियर वर्ग में बाजी मारी और 2100 रुपए नकद के साथ ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी शामिल हुए। पुनीत त्यागी (वरिष्ठ अतिथी), राकेश त्यागी ( जिला उपाध्यक्ष), काजल त्यागी ( क्षैत्रय मंत्री पश्चिमी), दीपक भाटी ( युवा जिला अध्यक्ष) हापुड़, परदीप त्यागी, अम्बुज त्यागी, रितिक त्यागी, तुषार त्यागी, अनुज शर्मा
एवं अन्य उपस्थित रहे।