हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जिले के प्रत्येक चिकित्सक के साथ-साथ पैथोलॉजी लैब, एक्स-रे सेंटर, अल्ट्रासाउंड क्लीनिक पर अस्पतालों का पंजीकरण अब आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन में कराना होगा। आयुष्मान भारत योजना के बाद अब केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को लागू किया है जिसमें आयुष्मान भारत योजना के पंजीकृत अस्पतालों का विवरण भी आसानी से मिल जाएगा।
बता दें कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को लागू कर दिया गया है जिसपर जिले के सभी चिकित्सकों को अपना पंजीकरण दर्ज कराना होगा। चिकित्सकों के साथ-साथ क्लीनिक, नर्सिंग होम, अस्पताल, गली मोहल्ला में बैठने वाले चिकित्सकों को भी इस मिशन पर अपना पंजीकरण कराना होगा जिससे बीमार व्यक्ति किसी भी अस्पताल को आसानी से खोज सकेगा।
कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288
