संस्कृत गीत गायन प्रतियोगिता में हापुड की अक्षिता गोयल ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): संस्कृत प्रतिभा खोज सम्मान समारोह में हापुड की छात्रा अक्षिता गोयल ने संस्कृत भाषा में प्रस्तुति देकर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अक्षिता गोयल को पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया और 11 हजार रुपए का चैक प्रदान किया गया। यह संस्कृत गीत गायन प्रतियोगिता समारोह लखनऊ में आयोजित किया गया।
बता दें कि उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ द्वारा तीन चरणों में संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन करता है,जिसमें 75 जिले और 18 मंडलों के प्रतिभागियों को पीछे करते हुए हापुड़ जनपद में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा अक्षिता गोयल ने पूरे प्रदेश में संस्कृत गीत गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद का गौरव बढ़ाया है । संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिताओं के जनपद संयोजक प्रदीप आर्य ने बताया कि प्रदेश सरकार ने संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने के लिए संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है जिसके प्रथम चरण में जनपद स्तर पर तहसील एवं जनपद के विद्यालयों से प्रतिभागी आकर जनपद स्तर पर ही प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हैं जो छात्र जनपद स्तर पर विजयी होते हैं उन्हें मंडल स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करना होता है जो छात्र मंडल स्तर पर विजयी होते हैं,उन्हें लखनऊ जाने का न्योता दिया जाता है मोहल्ला घनश्यामपुरा हापुड़ निवासी गोयल मिष्ठान भंडार के संचालक श्री संदीप गोयल की पुत्री अक्षिता गोयल ने जब लखनऊ में अपने सभी प्रतिद्वन्दियों को पीछे करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, तभी विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ गईl
उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ के निवर्तमान मुख्य संयोजक आचार्य कुशल देव ने हापुड़ जनपद को मिली उपलब्धि के लिए अक्षिता गोयल के माता-पिता एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य और गुरु द्रोणाचार्य की तरह दिल्ली पब्लिक स्कूल के संस्कृत शिक्षक सोहनवीर शर्मा जी को जनपद का मान बढ़ाने के लिए शुभकामनाएं दी ।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214