अपर पुलिस महानिदेशक ने किया पुलिस आवासीय परिसर का उद्घाटन

0
200








अपर पुलिस महानिदेशक ने किया पुलिस आवासीय परिसर का उद्घाटन
हापुड सीमन (ehapurnews.com):अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ ध्रुवकान्त ठाकुर ने सोमवार को थाना गढ़मुक्तेश्वर प्रांगण में बने नवनिर्मित बैरक व आवास का फीता काटकर उद्घाटन किया। अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ ने पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में थाना गढ़मुक्तेश्वर के”वार्षिक निरीक्षण” के दौरान गार्द की सलामी ली गयी तत्पश्चात थाना कार्यालय के अभिलेख, अपराध रजिस्टर आदि का अवलोकन कर कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, बैरक, मालखाना, शस्त्रागार, बन्दीगृह, अभिलेखों के रखरखाव व साफ-सफाई आदि को चैक किया।
उन्होंने गढ-गंगा मेला की तैयारियों की भी जानकारी ली और कहा कि मेला के दौरान यातायात व्यवस्था दुरूस्त रहे।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुँवर ज्ञानन्जय सिंह, सीओ वरूण मिश्र,कोतवाल नीरज कुमार आदि उपस्थित थे।

कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here