आकाश शर्मा बनें एबीवीपी हापुड़ के जिला संयोजक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सहारनपुर में चल रहे चार दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग के अंतिम दिन के अंतिम सत्र में दायित्वों की घोषणा की गई जिसमें मेरठ प्रांत की हापुड़ जिले का जिला संयोजक आकाश शर्मा को हापुड़ को बनाया गया। पूर्व में आकाश शर्मा नगर मंत्री, तहसील सहसंयोजक, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। बधाई देने वालों में एड० कार्तिक गौड़ ABVP, अंकित पंडित,अंकुर शर्मा,रोहित, सुजल,सागर शर्मा ने आकाश शर्मा को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। आकाश शर्मा का कहना है कि वह इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को अपनी मेहनत से निभाएंगे और जिले में आ रही छात्र एवं छात्राओं की समस्याओं का निस्तारण करने का प्रयास करेंगे एवं विद्यार्थी परिषद के कार्य को आगे बढ़ाएंगे।।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आए हैं स्विमिंग क्लासेस: 7830068069
