आकाश बैनीवाल को बनाया राष्ट्रीय गौ सेवा संघ का जिलासचिव
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय गौ सेवा संघ के जिलाध्यक्ष मोहित चौधरी के नेतृत्व में आकाश बैनीवाल को जिलासचिव बनाया गया है। राष्ट्रीय गौ सेवा संघ के जिलाअध्यक्ष मोहित चौधरी ने बताया कि आकाश बैनीवाल गौ सेवा में बहुत ही चर्चित व सक्रिय गौ सेवक है। आकाश बैनीवाल के कार्य को देख कर उन्हें जिलासचिव का पद नियुक्त किया गया है। आकाश बैनीवाल ने बातचीत में बताया कि वह गौमाता के लिए और अपने संगठन के लिए पूरी निष्ठा व ईमानदारी से गौ सेवा करेंगे व अपनी जिम्मेदारी महत्वपूर्ण तरीके से निभायेंगे।
हापुड़ में गाड़ियों पर कराएं पीपीएफ, सेरेमिक कोटिंग आदि: 9759684646
