अग्रवाल महासभा ने अग्रसैन जंयती मनाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अग्रवाल महासभा हापुड़ के तत्वावधान में गुरुवार को महाराजा अग्रसैन जयंती के उपलक्ष्य में अग्रसैन भवन में हवन का आयोजन किया गया। तथा समिति के पदाधिकारियों व उनके अनुयायियों ने हवन में आहुतियां डालकर महाराजा अग्रसैन के आदर्शों को अपनाने तथा उनके संदेशों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में उपस्थित महासभा के पदाधिकारियों ने महाराज अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।
महासभा के प्रधान ललित अग्रवाल ने कहा कि महाराज अग्रसैन यज्ञ में पशुबली के घोर विरोधी थे। उनका कथन था कि वैश्य समाजा का कार्य तो पशुपालन और पशु रक्षा करना है। उनका एक ईट व एक रुपया समाज को जोड़ने वाला एक श्रेष्ठ उदाहरण है। वैश्य समाज को एक मंच पर एकत्र होना चाहिए, इसी में समाज का भला है। इस अवसर पर अर्चना कंसल, मुदित गोयल, रामकुमार गुप्ता, नवीन गर्ग आदि उपस्थित थे।