हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) :जनपद हापुड़ में दिन पर दिन बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। अब सोमवार की दोपहर बदमाशों ने हथियारों के बल पर एक लाख 48 हजार रुपए लूट लिए और फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर भारी पुलिस फोर्स और एसओजी टीम पहुंची जिसने जांच शुरू कर दी।
आपको बता दें कि पिलखुवा थाना क्षेत्र की रिलायंस रोड की यह घटना है। बाइक सवार बदमाशों ने नंदी वेयरहाउस के पास से बाइक सवार एजेंटों से एक लाख 48 हजार रुपए कैश लूट लिया और फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878