
महिला की मौत के बाद पति ने भी दम तोड़ा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना पिलखुवा के अंतर्गत परतापुर मोड़ के पास गुरुवार की रात को हुए एक सड़क हादसे में हुई महिला की मौत के बाद उनके पति ने भी दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार विहिप के जिला उपाध्यक्ष गिरीश त्यागी फायर वाले तगासराय हापुड़ के बड़े भाई मुकेश त्यागी एडवोकेट अपनी पत्नी अनीता त्यागी के साथ गुरुवार की रात को मेरठ से हापुड़ लौट रहे थे कि परतापुर मोड़ के पास उनकी कार सड़क पर खड़े एक पोल से जा टकराई जिस वजह से त्यागी दंपति घायल हो गए। महिला अनीता त्यागी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एडवोकेट मुकेश त्यागी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
अत्यंत दुखद समाचार ने समाज के हर वर्ग को झकझोर दिया और नागरिकों ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
























