
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव श्यामपुर जट्ट में तेंदुआ दिखने की सूचना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। वन विभाग की टीम रविवार की रात जंगलों में गश्त करती रही और तेंदुए के पदचिन्हों के साथ-साथ उसका सुराग लगाने का प्रयास किया। वन विभाग की कांबिंग दिन-रात जारी है। तेंदुए को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।
आपको बता दें कि गांव श्यामपुर जट्ट में रहने वाले ग्रामीणों का दावा है कि क्षेत्र में तेंदुआ घुस आया है जिसकी वजह से इलाके में दहशत की स्थिति बनी हुई है। मामले की शिकायत वन विभाग से की गई जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची जिसने इलाके में कांबिंग की।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365

























