
व्यक्ति की मौत के बाद परिजनों ने फाइनेंस कंपनी पर लगाया उत्पीड़न का आरोप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र में व्यक्ति की मौत हो गई जिसके परिजनों ने फाइनेंस कंपनी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। मृतक के परिजनों का कहना है कि फाइनेंस कंपनी के दबाव के कारण व्यक्ति की मौत हुई है जो डिप्रेशन में था। मामले में मृतक के परिजनों ने थाने में तहरीर दी है।

गांव चक्रसेनपुर उर्फ बाबूगढ़ की सविता ने बताया कि कुछ समय पहले उसके पुत्र ने एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से लोन लिया था जिसमें कुछ रुपया अभी भी बाकी था जिसका भुगतान उसका बेटा नहीं कर सका। धनराशि को लेकर कंपनी के कर्मचारी आए दिन घर पहुंच कर उसे प्रताड़ित करते, गाली-गलौज कर धमकाते। बताया जा रहा है कि 30 नवंबर को कंपनी के सात कर्मचारी उसके घर पहुंचे और उसे व उसके पति को धमकाया कि उसके बेटे द्वारा लिए गए लोन का भुगतान नहीं किया तो पूरे परिवार को जेल जाना होगा जिसके बाद उसका पति भयभीत हो गया और मानसिक तनाव में आ गया। ऐसे में डिप्रेशन में आकर उसकी मौत हो गई। महिला ने थाने में तहरीर कार्यवाही की मांग की है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
