जंगली जानवर को निशाना बनाने के बाद खेतों में छिपकर बैठे अजगर को पकड़ा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव वनखंडा में खेतों में करीब 10 फीट लंबा अजगर दिखने से क्षेत्रवासियों के होश उड़ गए जिन्होंने वन विभाग की टीम को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर वनकर्मी रवि कुमार मौके पर पहुंचे जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की सहायता से अजगर को पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। उसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
मामला रविवार की सुबह का है जब ग्रामीण व किसान खेतों पर काम कर रहे थे। तभी उन्होंने किसानों ने एक 10 फीट लंबे अजगर को देखा जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत वन विभाग को मामले की जानकारी दी। सूचना पाकर वनकर्मी रवि कुमार मौके पर पहुंचे और खेतों में घुसे अजगर को पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। वनकर्मी ने बताया कि अजगर ने किसी जानवर को अपना निशाना बनाया था। झाड़ियां में बैठे अजगर को पकड़ कर उसका रेस्क्यू किया गया।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point