चिकित्सक के साथ टप्पेबाजी कर चोरी की बाइक थमा नई बाइक हड़पी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव वैठ निवासी एक चिकित्सक के साथ बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव गंदू नगला में टप्पेबाजी का मामला सामने आया है। बाइक सवार बदमाशों ने चोरी की बाइक डॉक्टर को दे दी और उसकी नई बाइक लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव वैठ निवासी बिलाल बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव खेड़ा में डॉक्टरी करता है जो रविवार की रात अपनी नई बाइक पर सवार होकर घर आ रहा था। जैसे ही वह गंदू नगला के पास पहुंचा तो बाइक सवार बदमाश मौके पर पहुंचे जिन्होंने चोरी की मोटरसाइकिल डॉक्टर को दे दी और उसकी नई मोटरसाइकिल को हड़प लिया और टप्पे बाजी कर फरार हो गए। पीड़ित को जब ठगी का पता चला तो उसने तुरंत पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854
