हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ कचहरी के लिए भूमि की मांग को लेकर हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के अधिवक्ता पांच अगस्त शुक्रवार को गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट टोल प्लाजा पर पहुंचेंगे और अपना विरोध दर्ज कराने के लिए टोल को फ्री कराएंगे. इससे पहले बुधवार को अधिवक्ताओं ने धौलाना तहसील के अधिवक्ताओं के साथ मिलकर छिजारसी टोल प्लाजा को फ्री कराया था जिससे 12 लाख का संग्रह प्रभावित हुआ था.
कचहरी के लिए भूमि की मांग को लेकर हापुड़ के अधिवक्ता पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं जिन्होंने ऐलान किया है कि शुक्रवार को हापुड़ के अधिवक्ता पांच अगस्त को बृजघाट टोल प्लाजा को फ्री कराएंगे. अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता वह लगातार प्रदर्शन करते रहेंगे.
KAMYABVYA के छात्रों ने NEET, JEE, CBSE CLASS X, XII में मारी बाज़ी:


