लाठी चार्ज के विरोध में शनिवार को भी न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता

0
243






लाठी चार्ज के विरोध में शनिवार को भी न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता

हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ में 30 अगस्त को पुलिस द्वारा वकीलों पर किए गए बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज के विरोध में शनिवार को भी हापुड़ के वकील न्यायिक कार्य से विरत रहे। जनपद की तीनों तहसीलों हापुड़, धौलाना व गढ़मुक्तेश्वर के वकील भी हड़ताल पर रहे जिस कारण बैनामा कार्य भी प्रभावित रहा तो दूसरी ओर वादकारी निराश लौट गए।

वकीलों की मुख्यमांग है कि वकीलों के विरुद्ध दर्ज मुकद्दमे वापिस लिए जाएं और लाठीचार्ज के लिए दोषी पुलिस व प्रशासनिक अफसरों के विरुद्ध मुकद्दमे दर्ज कर उन्हें निलम्बित किया जाए। इसके अतिरिक्त मेरठ मंडल के मंडलायुक्त की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय समिति में दो पूर्व न्यायिक अधिकारी, अन्य विभाग का एक अधिकारी तथा यूपी बार कौंसिल क दो पदाधिकारियों को शामिल किया जाए।

हापुड़ में अधिवक्ताओं ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। शनिवार को हुए धरना प्रदर्शन में हापुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हाजी एनुलहक एडवोकेट, सचिव नरेंद्र शर्मा व अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।

एक ही फोन पर कराएं किसी भी तरह का इंश्योरेंस: 9756129288:





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here