वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गाजियाबाद न्यायालय में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज की कड़ी निंदा करते हुए हापुड़ में अधिवक्ता बुधवार को न्यायिक कार्य से विरत रहे। हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के अध्यक्ष रामनिवास व सचिव विकास कुमार त्यागी ने कहा कि गाजियाबाद जनपद न्यायालय में न्यायिक अधिकारी व अधिवक्ताओं के बीच मंगलवार को कुछ विवाद हुआ था जिसको दोनों पक्षों द्वारा शांति पूर्ण तरीके निपटाया जा सकता था लेकिन न्यायिक अधिकारी ने पुलिस को न्यायालय कैंपस में बुलाया और अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज कराया। इसके विरोध में संघर्ष समिति हाई कोर्ट बेंच ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों की बार एसोसिएशन से आह्वान किया कि वह मामले का कड़ा विरोध करें और न्यायिक कार्य न करें जिसके कारण हापुड़ बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य नहीं किया। हापुड़ के अधिवक्ताओं ने लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की और कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा आंदोलन जारी रहेगा।
इस दिवाली को बनाए धमाकेदार 99 रुपए में खरीदें सामान: 8191820867