हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के अधिवक्ता गुरुवार को हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और जमकर हंगामा किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने एसपी कार्यालय का घेराव किया। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी हापुड़ अशोक सिसोदिया, हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडे आदि पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। अधिवक्ताओं ने मांग की कि उन्हें एसपी से मुलाकात करने दी जाए। इस बीच पुलिस और अधिवक्ताओं में जमकर नोकझोंक भी हुई और वकीलों ने हंगामा किया। बता दें कि हरियाणा पुलिस द्वारा अधिवक्ता के साथ हुए अभद्र व्यवहार के विरोध वकीलों ने चैम्बरों की तालाबंदी कर मानव श्रंखला बनाकर मेरठ तिराहे पर जाम लगाया और एसपी कार्यालय का घेराव किया।