VIDEO: महिला अधिवक्ता के साथ अभद्रता के खिलाफ उतरे वकील, एसपी को सौंपा ज्ञापन

0
89
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314


महिला अधिवक्ता के साथ अभद्रता के खिलाफ उतरे वकील, एसपी को सौंपा ज्ञापन

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के अधिवक्ताओं ने गुरुवार को हापुड़ के पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया और अपनी मांग के समर्थन में एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक हापुड़ अभिषेक वर्मा को सौंपा। अधिवक्ताओं का आरोप है कि बार की सदस्य मोनिका सिद्धू के साथ हरियाणा से आई पुलिस ने अभद्रता की। वह महिला अधिवक्ता को घसीटते हुए बाहर ले आए और हापुड़ देहात पुलिस ने जो मुकदमा महिला अधिवक्ता के खिलाफ दर्ज किया है वह पूरी तरह फर्जी है जिसे हापुड़ देहात पुलिस मुकदमा निरस्त करें। साथ ही अधिवक्ता मोनिका की तहरीर के आधार पर हरियाणा पुलिस के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करें।

पुलिस के खिलाफ नारे लगाते हुए अधिवक्ताओं ने अपने चेंबर बंद किए और विरोध प्रदर्शन करते हुए हापुड़ कचहरी से मेरठ तिराहा पहुंचे जहां मानव श्रृंखला बनाकर चक्का जाम किया जिसके बाद एसपी कार्यालय पहुंचे अधिवक्ताओं की पुलिस से नोकझोंक हुई। अधिवक्ताओं ने एसपी ऑफिस का घेराव किया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बार के अध्यक्ष एनुलहक ने मांग के समर्थन में एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक हापुड़ अभिषेक वर्मा को सौंपा।

हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के अध्यक्ष एनुलहक हक ने कहा कि महिला अधिवक्ता के साथ हरियाणा पुलिस ने अभद्र व्यवहार किया है। साथ ही देहात पुलिस ने फर्जी मुकदमा दर्ज किया है। इसके साथ ही पुलिस अधिवक्ता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत नहीं कर रही। यदि मांगों को नहीं माना गया तो अधिवक्ता जबरदस्त आंदोलन आंदोलन करेंगे। इस दौरान बार के पूर्व अध्यक्ष अजीत सिंह चौधरी, सचिव नरेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष हर्षित जिंदल, एडवोकेट अनिल आजाद, पुरुषोत्तम वर्मा, पवन कुमार गुर्जर, सन्नी त्यागी, राहुल यादव आदि प्रदर्शन में शामिल हुए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here