अग्निवीर परीक्षा के लिए एडमिट कार्य जारी, ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम आगामी 30 जून से

0
28








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय सेना में जाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अग्निवीर भर्ती 2025-26 की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम आगामी 30 जून से लेकर 10 जुलाई के बीच आयोजित किया जाएगा, इसके लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं।

भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती 2025-26 की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिसके अंतर्गत आगामी 30 जून से लेकर 10 जुलाई के बीच ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया जाएगा।

पंजाब में यह परीक्षा ION डिजिटल जोन, बहादुरगढ़ पटियाला और आरआईएमटी यूनिवर्सिटी फतेहगढ़ साहिब में आयोजित की जाएगी। मंगलवार को सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर तारीख के अनुसार ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं।

सेना की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम का परिणाम जुलाई 2025 में डिक्लेअर किया जाएगा। यह ऑनलाइन परीक्षा भर्ती प्रक्रिया का पहला चरण है, इसके बाद दूसरे चरण में विभिन्न स्थानों पर भर्ती रैलियां आयोजित की जाएगी, जिनमें ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम में प्रदर्शन के आधार पर शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों को बुलावा भेजा जाएगा।

एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here