ग्राम पंचायत रिक्त पदों पर उपचुनाव सम्पन्न कराने हेतु एडीएम प्रेक्षक नियुक्त
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने जनपद हापुड में ग्राम पंचायत के उपचुनाव सम्पन्न कराने हेतु अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार को प्रेक्षक नियुक्त किया है।
राज्य निर्वाचन आयोग उ०प्र० के पत्र संख्या- 192/रा०नि०आ०अनु०-3/पं0नि0/18-24/2024 दिनांक 16/07/2024 के द्वारा जनपद हापुड़ में त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन को सम्पन्न कराने हेतु जनपद स्तरीय वरिष्ठ अधिकारी को प्रेक्षक नियुक्त किये जाने के निर्देश दिए गए हैं।राज्य निर्वाचन आयोग उ०प्र० लखनऊ के उक्त दिए गए निर्देशों के क्रम में श्री संदीप कुमार अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) हापुड को जनपद में प्रधान ग्राम पंचायत एवं सदस्य ग्राम पंचायत के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से पूर्ण कराये जाने के लिए पर्यवेक्षण हेतु प्रेक्षक नियुक्त किया है।
उक्त नियुक्त प्रेक्षक द्वारा प्रचलित निर्वाचन के दौरान होने वाले मतदान/मतगणना की समुचित तैयारियों के बारे में रिटर्निंग आफिसर व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों से समीक्षा की जायेगी तथा निर्वाचन क्षेत्र में भ्रमण करेंगे एवं मतदान सम्बन्धी समस्त तैयारियों का सूक्ष्म निरीक्षण कर स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से मतदान हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण करायेंगे। मतदान के दिन निर्वाचन क्षेत्र में व्यापक भ्रमण कर मतदान के शान्तिपूर्ण, स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न होने का पर्यवेक्षण करेंगे। यदि कोई गम्भीर समस्या परिलक्षित होती है तो उसे आयोग के संज्ञान (ई-मेल secup@up.nic.in व मोबाईल नं0 9451772762 (उपायुक्त राज्य निर्वाचन आयोग उ० प्र०)) में तत्काल लाया जायेगा। मतदान समाप्त होने के उपरान्त समस्त निर्वाचन सामग्री स्ट्रांग रूम में रखे जाने के बाद आयोग को सूचित किया जायेगा। यदि पुनर्मतदान हेतु निर्णय लिया जाता है तो पुनर्मतदान के पश्चात् मतपेटिका स्ट्रांग रूम में रखे जाने के बाद आयोग को सूचित करेंगे। प्रेक्षक द्वारा जनपद में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतगणना की तैयारियों के बारे में सम्बन्धित अधिकारियों से समीक्षा करेंगे और सकुशल मतगणना हेतु समस्त आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित कराएंगे। मतगणना केन्द्र का सतत् भ्रमण कर मतगणना का आयोग के निर्देशानुसार पर्यवेक्षण करेंगे। मतगणना के दिन मतगणना समाप्त होने के उपरान्त आयोग को सूचित करेंगे।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586