एडीजी ने बृजघाट व कांवड़ मार्गों का दौरा कर तैयारियों को परखा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):आगामी कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से शुरू हो रही है।सावन माह के हर सोमवार को भोले का जलाभिषेक व कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराए जाने के मद्देनजर अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन भानु भास्कर व उप महानिरीक्षक मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी, पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह के साथ जनपद अमरोहा बार्डर, बृजघाट एवं जनपद हापुड़ के विभिन्न थाना क्षेत्रांर्तगत कावड़ यात्रा निकलने वाले मार्गों का भ्रमण किया और तैयारियों को परखा।एडीजी मेरठ जोन ने बैरिकेटिंग, लाईट्स, सीसीटीवी कैमरे व यातायात व्यवस्था आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा तैयारियों में कोई खामी न रहने पाए।भीड़ प्रबंधन,रूट डायवर्जन, जरूरी मेडिकल सुविधाएं आदि की सभी व्यवस्था कर ली जाए।
बता दें कि बृजघाट गंगा तट से लाखों कांवड़िए गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर जाते है।बृजघाट से डाक कांवड़ भी उठती है।उम्मीद है कि इस बार कांवड़ियों की संख्या रिकार्ड तोड़ देगी।
स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867
