Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अपर आयुक्त मेरठ मंडल ने सुनी समस्याए

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अपर आयुक्त मेरठ मंडल ने सुनी समस्याए








सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अपर आयुक्त मेरठ मंडल ने सुनी समस्याए
हापुुड(सू0 वि0)(ehapurnews.com):मार्च माह के प्रथम शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अपर आयुक्त मेरठ मंडल हिमांशु गौतम ने तहसील धौलाना में जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं ससमय करने के निर्देश दिए।
धौलाना तहसील सभागार में अपर आयुक्त मेरठ मंडल हिमांशु गौतम ने उप जिलाधिकारी धौलाना एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ तहसील समाधान दिवस में जनसमस्याओं की सुनवाई करके निस्तारण की कार्यवाही को अंजाम दिया। अपर आयुक्त मेरठ मंडल ने सभी विभागीय अधिकारियों को प्राप्त होने वाली शिकायतों का मौके पर जाकर मुआयना करने के पश्चात गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने तथा क्षेत्रीय जनसमस्याओं को गंभीरता से लेकर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करके पीड़ित लोगों को राहत पहुँचाने हेतु अधिकारियों को कडे़ निर्देश दिये। समाधान दिवस में प्राप्त 18 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमे से 3 का निस्तारण कर दिया गया।
अपर आयुक्त मेरठ मंडल ने समाधान दिवस के दौरान आईजीआरएस, तहसील दिवस तथा अन्य किसी माध्यम प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने के निर्देश दिए। उन्होंने समाधान दिवस के दौरान प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं ससमय करने के निर्देश दिए, अन्यथा की दशा में विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। अपर आयुक्त मेरठ मंडल ने जनसमस्याओं के निस्तारण में कोताही न बरतने के लिये अधिकारियों को आगाह किया और कहा कि लापरवाही मिलने पर जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने शासन की अपेक्षा के अनुसार जिले में जनसमस्याओं के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिये संवेदनशील रवैया अपनाकर पीड़ित लोगों को राहत पहुंचाने के लिये अधिकारियों से स्पष्ट अपेक्षा की। अपर आयुक्त मेरठ मंडल ने प्राप्त सभी प्रार्थनापत्रों को अधिकारियों को संदर्भित कर गुणवत्ता सहित ससमय निस्तारण करके पीड़ित लोगों को राहत पहुॅचाने हेतु कडे़ निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी, सी0ओ0, जिला कृषि अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, तहसीलदार धौलाना, खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!