
पूर्व आईपीएस की गिरफ्तारी के विरोध में कलेक्ट्रेट पहुंचे कार्यकर्ता
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पूर्व आइपीएस व आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। मानवाधिकार आयोग को संबोधित ज्ञापन एडीएम मोनिका सिंह को सौंपा। जिलाध्यक्ष सचिन रावल ने कहा कि एक पूर्व आइपीएस को लखनऊ से दिल्ली जा रही ट्रेन में सोते समय शाहजहांपुर के पास दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी असामान्य परिस्थितियों में की गई, इसमें न तो कोई पूर्व सूचना दी गई और न ही पारदर्शिता एवं और मानवाधिकारों के मानक प्रविधानों का पालन हुआ। इस मामले में पूर्व आइपीएस की जान को भी खतरा है। इस दौरान मोहित चौधरी, मनोज कुमार, सोनू, हनी गुर्जर, पुनीत, आकाश बंसल, बबली आदि रहे।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288

























